छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस और प्रशासन का कड़ा प्रहार, 50 से अधिक ट्रैक्टर, हाईवा और जेसीबी जब्त

जांजगीर-चांपा / जिले में अवैध रेत उत्खनन पर जांजगीर-चांपा पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक ही रात में पूरे जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक ट्रैक्टर, हाईवा, जेसीबी और अन्य वाहन जब्त किए।

IMG 20250618 WA0092 Console Crptech

जिले में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध रेत उत्खनन में शामिल वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रेत उत्खनन में शामिल माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button