छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : अप्राकृतिक सेक्स कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर 29 लाख वसूले

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, यहां भिलाई में एक युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाकर उसकी वीडियो तैयार की गई और ब्लैकमेल कर 29 लाख लाख 40 हजार 611 रुपए वसूल लिए गए। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत जामुल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर निवासी एक युवक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। कामकाज के दौरान उसकी मुलाकात आलोक मिश्रा नामक युवक से हुई. आलोक ने उसे सब्जी व्यापार में मोटे मुनाफे का झांसा दिया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद आलोक ने जबरजस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए और गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 29 लाख 40 हजार 611 रुपए वसूल लिए।

जामुल पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी आलोक मिश्रा, जो कि मूलतः छपड़ौर थाना मानपुर जिला उमरिया (म.प्र.) का निवासी है और फिलहाल एलआईजी-42 हाउसिंग बोर्ड भिलाई में रह रहा था, को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आलोक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button