देश

GUJARAT RAINS : गुजरात मे आफत की बारिश, सड़के बनी दरिया…घरों में घुसा पानी

Gujarat Rains: दिल्ली को छोड़कर देश सभी राज्यों में मानसून एक्टिव हो गया है। मानसून ने आने के साथ ही भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात में मानसून का कहर टूटा है। सूरत समेत राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। सूरत में जलभराव से लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ है।

gujarat rain1 Console Crptech

गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार शाम 6 बजे तक 36 घंटे में 19 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। शहर का अधिकांश हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। कई सोसाइटियों में पानी भर गया। लोगों को ट्रैक्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के कच्छ में बारिश का यलो और बाकी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 7 दिन तक यही हालात बने रहेंगे।
सूरत में लगातार बारिश के बाद गंभीर हालात हैं। वहां कई रिहायशी इलाके पानी में डूबे हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभावित इलाकों में प्रशासन लोगों तक मदद पहुंचा रहा है। यहां धुआंधार बारिश हो रही है, ऐसी बारिश कि जिंदगी त्रस्त होने लगी है। मंगलवार शाम तक 36 घंटे में वहां करीब 400 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां भारी बारिश का संकट 3 दिनों से जारी है और उसका नतीजा है कि शहर की सड़कें डूब गई हैं। घरों में पानी घुसा है. कई जगहों पर गाड़ियां फंसी हैं।

images 2025 06 25T174106.550 Console Crptech

सूरत के ही थाने में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। हालात ऐसे हो गए कि पुलिसवाले थाने में अपना सामान समेटते नजर आए। इस संकट से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम अपनी बोट लेकर पहुंची और पुलिसवालों तक राहत पहुंचाई। सूरत के सरथाना में रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। वहां बाढ़ जैसे हालात के बीच लोग घरों में फंसे हैं। इमारत की निचली मंजिल पानी में डूब गई है. हालात ऐसे हो गए कि फंसे लोगों तक रेस्क्यू टीम को मदद सामग्री पहुंचानी पड़ी। मॉनसून के इस संकट की वजह से सूरत में दो दिन पहले ही एक इमारत की दीवार भरभरा कर सैलाब में समा गई।

Related Articles

Back to top button