JANJGIR CHAMPA NEWS : हत्या करने कि नियत से प्राण घातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / हत्या करने की नीयत से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06 जून को सुबह बाली यादव और भाई नान्हू यादव बांधाखार खेत तरफ गये थे तभी आरोपियों ने खेत के धान को काटने की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलौच देकर जान से मारने की नियत से टंगिया, रॉड, डण्डा से प्राण घातक हमला कर दिया जिसकी सूचना पाकर बाली और नान्हू के परिजन खेत गये और घायलों को पामगढ़ अस्पताल ईलाज कराने ले गए। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्र. 260/2025 धारा 296, 109(1), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आहतो का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया. गभीर चोंट होने से हायर सेंटर रिफर किये थे, विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त टंगीया, रॉड, एवं डण्डा को बरामद किया। आरोपी 1. रामलखन यादव 2. भरत लाल यादव 3. किरन यादव साकिनान भैंसो थाना पामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण के आरोपी विनोद कुमार यादव जो घटना दिनांक से फरार था। मुखबिर सूचना से पकड़ा हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।