CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने हाइवा को मारी टक्कर, 3 की मौत

रायपुर / राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां जगदलपुर से रायपुर आ रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत गई, जबकि कई घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। अभनपुर के केंद्री गांव के पास सुबह लगभग 4 बजे बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक महिला और 2 पुरषों की मौत हो गई है। करीब 6 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों का जांच कर रही है।