छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMA NEWS : जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस ने 2 आदतन बदमाशों का निकाला जुलूस

जांजगीर पुलिस की सख्त कार्रवाई

जांजगीर चांपा / जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के 2 आदतन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों का पुलिस ने सार्वजनिक जुलूस निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 01 जुलाई 2025 को दोनों आदतन बदमाशों ने लोहर्सी शराब दुकान के पास स्थित चखना दुकान में बैठे एक व्यक्ति से शराब पीने के लिए पैसे मांग की नहीं देने पर अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण क्रमांक 255/25 धारा 119(1), 296, 351(3), 115(2), 3(5) bNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

आदतन बदमाश स्वपनिल यादव (21 वर्ष) निवासी खरौद, थाना शिवरीनारायण अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ गुंडा-बदमाश के तहत कार्यवाही प्रचलित है। आरोपी अनुराग उर्फ लक्की यादव (24 वर्ष) निवासी खरौद जिसका नाम पूर्व से गुंडा सूची में शामिल है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा चुका है।

दोनों आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने के कारण हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है, तथा गुंडा सूची में शामिल करने की कार्यवाही गतिमान है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को ग्राम खरौद में गिरफ्तार कर जनसुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए दोनों बदमाशों का सार्वजनिक जुलूस निकाला गया, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था का संदेश जाए और असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण बने।

जांजगीर-चांपा के एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि “जिले के गुंडा तत्वों के आरोपियों की अब खैर नहीं, जांजगीर पुलिस ऐसे गुंडे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करेगी। आदतन बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर अब उनका जुलूस निकाला जाएगा।”

जिले में पुलिस ने आम जनता से अपील करती है कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button