छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : सायबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले की साइबर सेल और थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में अवैध लेन देन के लिए इस्तेमाल किए गए फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन खातों में देशभर में हुई ऑनलाइन ठगी की रकम ₹31,49,312 जमा की गई थी।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।

भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न म्यूल एकाउंट धारको (म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है जो किसी साइबर अपराधी द्वारा किराए पर लिया जाता है ताकि ठगी से मिली रकम उसमें ट्रांसफर करवाई जा सके) के खिलाफ रेज सायबर सेल जांजगीर से लेयर-1 म्यूल अकाउंट एवं उनसे जुड़े मोबाइल नंबर धारकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में शिवरीनारायण की एक्सिस बैंक शाखा में ऐसे 16 खातों की पहचान की गई जिनमें लाखों रुपये जमा हुए थे। जांच में सामने आया कि इन खातों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

जिसके बाद पुलिस ने 6 खाता धारकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। भोला राम ने बताया कि वह लखन लाल सुल्तान को कमीशन के आधार पर अपना खाता दिया था। लखन लाल सुल्तान से पूछताछ पर बताया कि वह एजेंट के रूप में काम कर रहा था उसका काम खाता इकट्ठा कर देना था जिसके एवज में उसे हर खाते के पीछे 12 से 15 हजार रुपए मिल रहा था। लखन लाल सुल्तान ने गांधी शांडे नामक अपराधी को 10-15 लोगों का खाता दिया था। वर्तमान में गांधी शान्डे रायगढ़ जेल में सायबर ठगी में मामले में बंद है।

इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में प्रकरण क्रमांक 259/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111(B), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जांजगीर-चांपा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कभी भी अपना बैंक खाता किसी अनजान व्यक्ति को न दें. ऐसा करना आपको साइबर ठगी के जाल में फंसा सकता है, और आप भी कानूनी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

गिरफतार आरोपियों का नाम

01. भोलाराम कुम्हार (29) निवासी किकिरदा थाना बिर्रा जिला सक्ती
2. लखन लाल सुल्तान (30) निवासी सारसडोल थाना मालखरौदा जिला सक्ती

3. सुरेश साहू (27) निवासी रनपोटा थाना मालखरीदा जिला सक्ती
4. गिरधारी लाल कुम्हार (35) निवासी शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा
5. हरिहर कामले (32) निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण
6. रामभरोस यादव (26) निवासी पडरिया थाना शिवरीनारायण

Related Articles

Back to top button