सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी से 19 मोटरसाइकिल जब्त

बिलासपुर / सरकंडा पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बड़े सूदखोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना किसी वैद्य दस्तावेज के लंबे समय से सूदखोरी का काम करता है, ब्याज पर पैसे देकर लोगों को मानसिक प्रताड़ित करता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गिरवी रखी गई 19 मोटरसाइकिलें बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम पंधी थाना सीपत निवासी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी ने 10 जुलाई को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराया की रुपयों की जरूरत के चलते महेश डहरिया से कर्ज लिया था। महेश ने कर्ज देने के एवज में 5% ब्याज के साथ मोटरसाइकिल नंबर CG10 AY 8098 और दस्तावेज गिरवी रखवाया। पीड़ित ने बताया कि ब्याज लिए अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि आरोपी ने ब्याज का पैसा और गाड़ी के कागजात मांगना शुरू कर दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। डरकर 400 रुपये ब्याज दिया और कागजात उसके पास छोड़ा।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि महेश डहरिया इसी तरह कई अन्य लोगों की मोटरसाइकिलें भी गिरवी रख चुका है, और ब्याज के पैसे वसूलने के लिए उन्हें आए दिन धमकाता है।
सरकंडा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित किया गया।
पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश देकर महेश डहरिया को उसके ग्राम परसाहि से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ब्याज में पैसा चलाने का अपराध कबूल किया। दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी की तरफ से किसी तरह का वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया। आरोपी ने कबूल किया कि लोगों की मोटरसाइकिल और कागजात अपने पास गिरवी रखता है। इसके अलावा पांच प्रतिशत ब्याज की दर से वसूली भी करता है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बाड़ी में छिपाकर रखी गई 19 मोटरसाइकिलें बरामद किया है। आरोपी ने अधिकांश मोटरसाइकिल को गिरवी पर रखना बताया। पुलिस ने सभी दो पहिया वाहनों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है।