छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अमन कौशिक आत्महत्या मामला, 10 माह से फरार आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / करोड़ों रुपए लेकर धोखाधड़ी और युवक को आत्महत्या के लिऐ उत्प्रेरित करने के मामले में 10 माह से फरार आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सतेंद्र पटनवार निवासी कोरिया हाल मुकाम द्वारिका सेक्टर 18 दिल्ली ने रिर्पोट दर्ज कराया था की आरोपी अनुराग राठौर एवं उनके अन्य साथियों को प्रार्थी के भांजा अमन कौशिक ने कुल 1,60,00,000/₹ (एक करोड़ साठ लाख रुपया) उधारी दिया था, वापस मांगने पर आरोपियों के द्वारा वापस न कर धोखाधड़ी कर दिए और अमन कौशिक को आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने लगे जिस पर अमन कौशिक के द्वारा आरोपियों के धोखाधड़ी और प्रताड़ना से तंग आकर 10 सितंबर 2024 को आत्महत्या करने के लिए जहर सेवन कर लिया था। जिसे उपचार के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 741/24 अपराध कायम कर विवेचन में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अमन कौशिक की मौत हो जानें पर प्रकरण में धारा 108, 111(2), (क) जोड़ी गई प्रकरण के आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा, ऋषि चौहान, सतीश सोनवानी को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। प्रकरण का आरोपी सोनू कर्ष फरार हो गया था, जिसकी थाना जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तमिलनाडु की तरफ रहता है। सूचना पर सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

सोनू कर्ष पिता अंतराम उम्र 23 साल निवासी पचोरी थाना सारागांव, जिला जांजगीर-चांपा

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, ASI राम प्रसाद बघेल, आरक्षक हजारी लाल मेरसा, डीकेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button