JANJGIR CHAMPA NEWS : सड़क किनारे मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां नैला उपथाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के पूर्व सरपंच के बेटे की लाश संदिग्ध हालत में सड़क किनारे मिली है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि सिर पर चोट के निशान है। मृतक का नाम अर्जुन चौहान है। घटना की सूचना के बाद नैला उपथाना कि, पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है।
जानकारी के अनुसार, युवक गुरूवार को घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। आज लोगों ने सड़क किनारे लाश देखी, इसके नैला उपथाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक के सिर पर चोट के निशान हैं, जिसे देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि, युवक कल हरेली त्योहार के दिन घर से निकला था और आज उसकी लाश मिली है। फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है।