छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / नैला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 07 25 at 12.50.04 PM 860x483 1 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को सुबह चौकी नैला पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिवनी और बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत की तरफ एक युवक की लाश पड़ी है, सूचना पर एडिशनल एसपी जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पहचान ग्राम सिवनी के पूर्व सरपंच के पुत्र अर्जुन चौहान (38 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार के हमले से युवक की मौत होने पर चौकी नैला में हत्या का अपराध धारा -103 (1) BNS के तहत पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर सूर्यवंशी और हर्ष सूर्यवंशी को पकड़कर हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरेली तिहार के दिन बोड़सरा भट्टी में एक साथ शराब पीने के बाद विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने टांगी से हमला कर अर्जुन को मौत के घाट उतार दिया फिर उसकी लाश को खेत की तरफ फेक दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. सागर सूर्यवंशी पिता संतोष उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी
2. हर्ष सूर्यवंशी पिता समारू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी चैकी नैला जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button