CHHATTISGARH NEWS : हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर

सूदखोर और फरार हिस्ट्रीशीटर पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर / राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित दफ्तर को बलुडोजर चलाकर ढहा दिया गया। कार्रवाई के लिए अतिरिक्त बल के साथ पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान मकान से कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था। यहीं से वह और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का धंधा करते थे. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं।
कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया था। मौके पर पुलिस की स्पेशल यूनिट ‘प्रहरी’ को भी मौजूद रखा गया, ताकि कोई भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन की इस कार्रवाई को सरकार के अवैध कारोबार, सूदखोरी और गुंडागर्दी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूदखोरी, गुंडई और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है : गृहमंत्री विजय शर्मा
तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडया पोस्ट में कहा कि विष्णुदेव सरकार में “सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है”, किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता. अपराधी तोमर ने कई लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।