CHHATTISGARH NEWS : ग्राहकों से लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी, आरोपी बैंककर्मी गिरफ्तार

ग्राहकों से पैसे लेकर थमा देता था फर्जी रसीद
जगदलपुर / इंडसइंड बैक के कर्मचारी ने 31 ग्राहकों से कुल 27 लाख 43 हजार 955 रुपए की धोखाधड़ी की है। लोन की किस्त लेकर फर्जी रसीद दी और बैंक में पैसे जमा नहीं किए। वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राहक भीमधर मौर्य ने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर बताया कि, 25 मार्च 2023 में ट्रैक्टर लेने के लिए लोन लेने इंडसइंड बैंक गया था। वहां के कर्मचारी से लोन लेने के संबंध मे बातचीत किया। जिसने लोन के संबंध मे जानकारी दी। तब लोन लेने के लिए तैयार हुआ। बैंक के जगदलपुर शाखा से 10 लाख 30 हजार रुपए का लोन सेंक्शन हो गया। हर 6-6 महीने में लोन की राशि जमा करने का समय निर्धारित था। आड़ावाल महिंद्रा युवा कंपनी से साल 2023 में ही 5 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ट्रैक्टर खरीदा था। बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव के पासलोन अकाउंड में अलग-अलग किस्त में बैंक में पैसे जमा कर रसीद लिया था।
बैंक के कर्मचारी अमन कुमार साव को दिनांक 29 अगस्त 2024 को 1 लाख 99 हजार रुपए, 30 अगस्त 2024 को 1 लाख 99 हजार रुपए और 31 अगस्त को 2024 को 1 लाख 77 हजार रुपए कुल 5 लाख 75 हजार रुपए जमा किया। इससे पहले भी पैसे जमा किए थे। अमन कुमार साव पैसे जमा करने की कंप्यूटर से रसीद निकालकर दी। वहीं जब 28 जुलाई 2025 को NOC लेने बैंक गया तो मैनेजर ने लोन अमाउंट बचा है कहा। जब पैसे जमा करने की रसीद दिखाया तो उसे फर्जी बताया गया। जिसके बाद पुलिस थाने में धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दी गई। वहीं जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
बैंककर्मी युवक अमन साव को पकड़ा गया। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया।