JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : दिनदहाड़े युवक से 11 लाख 80 हजार की लूट, पुलिस ने की नाकेबंदी

जांजगीर-चांपा / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने युवक का पीछा कर उसे रोक लिया और बैग में रखे 11 लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, गिरीश देवांगन 11 लाख 80 हजार रुपये नकदी लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी पुछेली गांव के पास दोपहर 01 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसका पीछा किया और बैग में रखी रकम और लेपटॉप को लूट मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तुरंत जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है।