छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश, शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड

जांजगीर चांपा / जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में 11 लाख 79 हजार आठ सौ रुपए की कथित लूट की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में सुलझा ली है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रुपये में भी बरामद कर लिए गए हैं।

IMG 20250802 WA0403 Console Crptech

मामले का खुलासा करते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरियां निवासी दीपेश देवांगन 8 अगस्त शाम 5 बजे थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पूर्व से व्यावसायिक परिचित करनौद गांव के किरीत सिन्हा से 11,79,800 रुपए लेकर यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहा था. बम्हनीडीह के आगे गांव पूछेली, अमोदी के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने उससे लिफ्ट मांगी और उसके नहीं रुकने पर तीनों ने उसका पीछा किया बाइक सामने अडाकर मारपीट करके उसके बैग में रखे 11 लाख 79 हजार आठ सौ रुपए नगदी और लैपटॉप लूट कर भाग गए।

20250802 120051 scaled Console Crptech

सूचना के बाद बम्हनीडीह पुलिस तत्काल हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए जिले भर में नाकाबंदी कर दी गई, साइबर सेल की मदद एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया लेकिन किसी भी प्रकार की लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले, वहीं दीपेश देवांगन के द्वारा घटना की सूचना देने में की गई देरी, बयान में विरोधाभास और संदेहास्पद रवैये के चलते जब दीपेश से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उस पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज था और रकम हड़पने की नीयत से उसने झूठी कहानी रची। पुलिस ने आरोपी के घर से नकदी 11,79,800 रूपये और लैपटॉप बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ Misappropriation of property… (अमानत में ख़यानत) और पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

आरोपी दीपेश देवांगन पिता शत्रुघ्न देवांगन (25 वर्ष) निवासी चोरिया थाना सारागांव जिला जांजगीर-चांपा

पुलिस की अपील

जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि ऐसे झूठे मामलों से बचें एवं सही जानकारी ही पुलिस को दें। झूठी सूचना देने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button