
मुंबई / मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) रेलवे स्टेशन से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एयर कंडीशन (AC) कोच बी-2 में स्थित शौचालय के कूड़ेदान से एक 6-7 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है जैसे ही यह खबर फैली, पूरे स्टेशन और ट्रेन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी. इस ट्रेन को यहां से आगे काशी एक्सप्रेस के रूप में रवाना किया जाना था। प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन की सफाई का काम चल रहा था. इसी दौरान सफाई कर्मियों में से एक को एसी कोच के शौचालय में कुछ असामान्य महसूस हुआ। जब बाथरूम की सफाई के लिए कूड़ेदान को हटाया गया, तो वहां से एक छोटे बच्चे का शव बरामद हुआ. यह शव एक लड़की का था, जिसकी उम्र लगभग 6 से 7 साल के बीच बताई जा रही है। शव बुरी तरह से एक बैग या किसी कपड़े में लिपटा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे छिपाने की पूरी कोशिश की गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन को सूचित किया गया। कुछ ही देर में रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. कोच को तुरंत सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP और स्थानीय पुलिस की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सभी यात्रियों की सूची खंगाल रही है और उस समय के यात्रियों से पूछताछ भी की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि बच्ची किसके साथ यात्रा कर रही थी और यह हादसा कैसे हुआ।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बच्ची की मौत ट्रेन में हुई या पहले से ही शव को ट्रेन में रख दिया गया था।
ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के टिकट और पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ट्रेन के किसी स्टेशन पर कोई संदिग्ध व्यक्ति सवार या उतरा था।
यात्रियों में दहशत का माहौल
इस घटना ने यात्रियों के मन में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। खासकर महिलाएं और बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्री काफी सहमे हुए हैं. यात्रियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और पूरी रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। पुलिस भी बच्ची की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने में जुटी है।