छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मोटर सायकल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / बलौदा थाना क्षेत्र के रित आटो पार्टस गैरेज के सामने रखे मोटर सायकल को चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Pahariya
गिरफ्तार आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त की दरमियानी रात में पहरिया के रित आटो पार्टस गैरेज के सामने पुरानी इस्तेमाली लाल काला रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 ए 9758 और एक पुराना कंडम कायनेटिक मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पहरिया निवासी प्रार्थी प्यारे लाल बघेल की सूचना रिपोर्ट पर 23 अगस्त 2025 को थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 346/25 धारा 303(2) भा.न्या.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर सायकल को कुछ लोग काटकर पीकप वाहन में लोडकर प्लास्टिक की पन्नी से ढककर बेचने की फिराक में घूम रहें है। मुखबिर की सूचना पर रामपुर बलौदा रोड में पीकप वाहन को रोकर चेक किया गया जिसमें मोटर सायकल के टुकड़े प्लाटिक के पन्नी में ढका हुआ था। जिसके संबंध में पीकप चालक और उसके साथीयों से पूछताछ करने पर ग्राम पहरिया के रित आटो गैरेज के सामने खड़े बाइक और एक पुराना कंडम कायनेटिक मोटर सायकल को चोरी कर पीकप वाहन में लोडकर सरखों की तरफ सूने जगह में ले जाकर मोटर सायकल को टुकड़े-टुकड़े में काटकर कबाड़ी में बेचने के लिए ले जाना बताये। आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल अलग-अलग टुकड़े किमती 12000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रमांक सीजी 10 बी.वाय 1546 को बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

01. अमित चौहान पिता संतोष चैहान उम्र 22 वर्ष ग्राम पहरिया थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा

02 देवनारायण चौहान पिता स्व0 दरसराम उम्र 23 वर्ष ग्राम करमंदी चौकी नैला, जिला जांजगीर-चांपा

03 प्रताप सिंह सिदार पिता हर प्रसाद उम्र 19 वर्ष ग्राम बछौद थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा

उपरोक्त कार्यवाही मे साइबर सेल टीम जांजगीर एवं थाना बलौदा के अधिकारी/कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button