छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : चांपा के सिद्धि विनायक मंदिर में चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / चांपा शहर के पुराने नगर पालिका के सामने सिद्धि विनायक मंदिर के दान पेटी पर चोरों हाथ साफ कर दिया है। चोरी की वारदात के बाद मंदिर के पुजारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना चांपा पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए महज कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों गिरफ्तार आरोपी नाबालिग बताये जा रहे हैं।

चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शंकर नगर चांपा निवासी अतुल शर्मा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुराना नगर पालिका चाम्पा के पास स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में वह पूजा अर्चना करता है। 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के दौरान सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पिता चन्द्रशेखर शर्मा ने रात लगभग 10:20 बजे मंदिर का दरवाज़ा बंद कर ताला लगा दिया था। आज 28 अगस्त गुरुवार को सुबह 6:00 बजे मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो देखा कि कोई अज्ञात चोर मंदिर में लगे स्टील दरवाज़ा के ऊपर स्वास्तिक के चिन्ह को तोड़कर मंदिर में घुसकर दान पेटी में रखें रक़म को चोरी कर लिया है। सूचना पर थाना चाम्पा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार को दी गई। अधिकारियों ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना चांपा एवं साइबर सेल की टीम मौक़े पर पहुंच कर घटना स्थल के आस पास से 2 नाबालिग लड़को को पकड़ा गया। पूछताछ में लड़के पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे फिर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर मंदिर में रखें दानपेटी से चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिनके के कब्जे से कुल 9030/ रुपये नगदी रक़म घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG 11BE 7795 जब्त कर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button