
जांजगीर-चांपा / जांजगीर थाना क्षेत्र में गांजे की पुड़िया बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने सायबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग डेढ़ किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सायबर टीम एवं थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांजा की पुड़िया बनाकर बेचने वाले आरोपी मोहन लाल राठौर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
मोहन लाल राठौर उर्फ छोटू (39 वर्ष) निवासी केरा रोड जांजगीर, छत्तीसगढ़