
जांजगीर-चांपा / डरा धमकाकर महिला से अनाचार करने वाले आरोपी को थाना बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सुरेश सोनवानी पीड़िता को डरा धमका कर जबरदस्ती अनाचार किया, सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 3 सितंबर 2025 को थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 358/25 धारा 64,69, 351(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश सोनवानी को पकड़कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
सुरेश सोनवानी उम्र 33 वर्ष ग्राम पोंच थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा