
जांजगीर-चांम्पा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नैला में खाद व्यापारी से आठ लाख रुपये की लूट की गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना नैला चौकी क्षेत्र के बालाजी लाज के पास की घटित हुई, जब खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल गोदाम से रकम लेकर अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. बालाजी लॉज के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पहले व्यापारी को गिराया, फिर कट्टा अड़ाकर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। देर रात घटित घटना की सूचना मिलने पर एसपी विजय कुमार पांडेय के साथ एडिशनल एसपी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, और पूछताछ करने के साथ जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।