छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर चला बुलडोजर

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में आखिरकार आठ महीने बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के चट्टान पारा (बीजापुर) स्थित उस बाड़े पर बुलडोजर चला दिया गया, जहां कथित रूप से मुकेश की हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में फेंका गया था।

नगर पालिका और राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले से सील किए गए क्राइम सीन को अवैध कब्जा मानते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि यह जमीन राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के दायरे में आती थी।

पत्रकारों ने पहले भी उठाई थी मांग
घटना के बाद से ही प्रदेशभर के पत्रकार संगठन इस बाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस कार्रवाई को पत्रकारों की मांग पर प्रशासन की प्रतिक्रिया भी माना जा रहा है।

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। प्रॉपर्टी में 11 कमरे और एक बैडमिंटन कोर्ट है, जिसकी तलाशी के दौरान टैंक पर हाल ही में बिछाए गए कंक्रीट के कवर के अंदर से मुकेश का शव बरामद हुआ।

एसआइटी की जांच में खुलासा हुआ था कि मुकेश ने गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों की रिपोर्टिंग की थी, जिससे नाराज़ होकर आरोपी सुरेश चंद्राकर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इस मामले में अब तक चार आरोपी – सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी फिलहाल जेल में हैं। मामले में सुरेश को हत्या का मास्टरमाइंड माना गया है।

Related Articles

Back to top button