JANJGIR CHAMPA NEWS : व्यापारी से 10 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

Robbery of Rs 10 lakh from a businessman revealed
जांजगीर-चांम्पा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कीटनाशक दवा व्यापारी से 10 लाख की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने महज सात दिन में ही पर्दाफाश कर दिया है। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी रकम 10 लाख 44 हजार रुपए नगद बरामद कर ली है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार भी जब्त किए गए हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल निवासी नैला अपने दुकान से बैग में लाखों रूपये लेकर स्कूटी में घर जा रहा था, रात लगभग 9.15 बजे नैला गली के पास पहुंचा था, तभी आरोपियों ने उसे स्कूटी से गिरा दिया और चाकू की नोक पर बैग में रखे लाखों रूपये को लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। आरोपियों की पतासाजी के लिए रात में ही साइबर टीम जांजगीर और चौकी नैला की 4 अलग-अलग टीमें गठित की गई।
इसी दौरान सायबर टीम की गोपनीय सूत्रों की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी के दुकान में पूर्व में काम करने वाले मास्टर माइंड एक नाबालिग एवं क्षेत्र के आदतन बदमाश मुकेश सूर्यवंशी और नितेश पंडित उर्फ विक्की को पकड़कर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 17 दिन पहले 4 साथियों के साथ लूट की प्लानिंग की थी, उसने गणेश विसर्जन के दिन को लूट के लिए चुना और अपने साथियों को इंस्टाग्राम के जरिए सूचना दी।
आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 10 लाख 44 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त चाकू, सर्जिकल ब्लेड स्कूटी को बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एसपी विजय पांडेय ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में ताला तोड़कर लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं में से 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी। इस मामले का खुलासा हुआ है और चोरी की रकम 64000 रुपये बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. मुकेश सूर्यवंशी पिता श्रीराम सूर्यवंशी उम्र 19 साल वार्ड नंबर 02 दर्रीपार नैला चौकी नैला
2. नितेश पंडित पिता उमेश पंडित उम्र 21 साल निवासी अमोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा
3. एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक





