JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई 2025 को प्रार्थी प्रतीक शुक्ला ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया कि उसका मित्र हर्षवर्धन तिवारी, निवासी शिवरीनारायण, ने राजेन्द्र कुमार शर्मा नामक व्यक्ति से 13.55 एकड़ कृषि भूमि लगभग ₹1.6 करोड़ में खरीदी थी। इस जमीन का इकरारनामा हो चुका था, जिसमें ₹61 लाख का भुगतान चेक से हो चुका था और ₹99 लाख बाकी थे। इकरारनामा के अनुसार, 12 जून 2025 के बाद से जमीन पर हर्षवर्धन तिवारी को वैध रूप से कब्जा मिलने का अधिकार था।
15 जुलाई की सुबह हर्षवर्धन तिवारी अपने साथी प्रतीक शुक्ला और मजदूरों के साथ खेत जोतने के लिए पहुंचे। इस दौरान सूरज तिवारी ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को बुलाया गया, बातचीत के बाद सूरज तिवारी वहाँ से चला गया। शाम लगभग 5:30 बजे जब हर्षवर्धन और अन्य लोग खेत से लौट रहे थे, तभी सूरज तिवारी अचानक कुल्हाड़ी लेकर हमला करने पहुंचा। उसने “यही है हर्षवर्धन तिवारी, इसे जान से मार देंगे” कहते हुए हमला शुरू कर दिया।हर्षवर्धन ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन भागते समय फिसलकर गिर पड़े। आरोपी ने उनके ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिसमें दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने तत्काल एक टीम गठित की और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के निर्देशन में पुलिस टीम को रवाना किया गया। आरोपी सूरज तिवारी (42 वर्ष), निवासी तेंदुवा, थाना शिवरीनारायण, को औरेठी, सिमगा (रायपुर) से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी पर दर्ज धाराएं
आरोपी सूरज तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 109(1),115(2),296 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि जमीन संबंधी विवादों में कानूनी प्रक्रिया का पालन न करना किस तरह जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन जांजगीर-चांपा पुलिस की प्रभावी और तेज़ कार्रवाई ने न सिर्फ आरोपी को दबोचा, बल्कि समाज में कानून का भरोसा और मजबूत किया।