छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : भजिया का टुकड़ा फंसा सांस नली में, युवक की मौत

भजिया का एक टुकड़ा बना मौत की वजह

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दुर्गूकोंदल गांव में एक युवक की भजिया खाते समय दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष दुग्गा (35) पिता जगनूराम दुग्गा के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस असामान्य हादसे की चर्चा कर रहा है।

भजिया खाते समय अचानक खांसी, सांस नली में फंसा टुकड़ा

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे की है। संतोष दुग्गा अपने घर में बच्चों के साथ बैठकर गर्मा-गरम भजिया खा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक खांसी आई और भजिया का एक टुकड़ा उनकी सांस की नली में फंस गया। इससे उनकी सांस रुकने लगी और हालत गंभीर होती चली गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजनों ने पहले उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें तत्काल दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि संतोष की मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि मौत का कारण भजिया का टुकड़ा सांस नली में फंसना और ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाना था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

गांव में मातम, परिवार सदमे में

इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। संतोष दुग्गा के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवासी की हालत में हैं। गांव के लोग भी इस अचानक हुए हादसे से स्तब्ध हैं।

एक सामान्य सी शाम, एक सामान्य सा व्यंजन और एक असामान्य मौत, संतोष दुग्गा की असमय मौत ने यह साबित कर दिया कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक है।

Related Articles

Back to top button