CHHATTISGARH NEWS : रेत ठेका दिलाने के नाम पर पेट्रोल पंप संचालक से 1 करोड़ 69 लाख की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही / मरवाही थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप संचालक को रेत के फर्जी वर्क ऑर्डर के नाम पर 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
मरवाही क्षेत्र के निवासी और पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें चार लोगों ने मध्यप्रदेश में रेत का बड़ा ठेका मिलने की बात कही। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से अमित को यह विश्वास दिलाया कि ठेका असली है, और उनसे रेत आपूर्ति के नाम पर किस्तों में कुल 1.69 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
शुरुआत में आरोपी लगातार संपर्क में रहे और काम शुरू होने की बात कहकर समय निकालते रहे। लेकिन जब काफी समय बीत गया और कोई ठोस कार्य नहीं दिखा, तो अमित गुप्ता ने खुद जाकर वर्क ऑर्डर में दर्शाए गए स्थान का निरीक्षण किया। वहां उन्हें न तो कोई काम चलता दिखा और न ही कोई वैध ठेका मौजूद था। जांच के दौरान दस्तावेजों की सत्यता भी फर्जी निकली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनके साथ सुनियोजित धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ित की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2), और 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं