CHHATTISGARH : मोबाइल के लिए 10वीं की छात्रा ने दी जान! बड़ी बहन ने मोबाइल छिपाया तो छोटी बहन ने उठाया खौफनाक कदम

मोबाइल की लत ने ली जान
सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां मोबाइल की लत ने एक और मासूम जान ले ली। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला में 10वीं की छात्रा राधिका यादव (16) ने मोबाइल छिनने से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, छात्रा की त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी वह मोबाइल पर रील देखने और गेम खेलने की आदी थी। शुक्रवार की रात, जब बड़ी बहन सोनिया यादव (18) ने उसे पढ़ाई करने की नसीहत दी और मोबाइल छिपा दिया, तो राधिका ने गुस्से में आकर जूं मारने की दवा पी ली। आननफानन में उसे पहले लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि डिजिटल लत और अभिभावकीय संवाद की कमी आज की किशोर पीढ़ी को किस हद तक प्रभावित कर रही है।
सवाल खड़े करती यह घटना
क्या आज का मोबाइल बच्चों के हाथ में सिर्फ एक डिवाइस है?
या धीरे-धीरे बन रहा है जानलेवा जाल?





