JANJGIR CHAMPA : शराब के लिए पैसे नही देने पर मां से गाली-गलौज और मारपीट, चाकू लेकर दौड़ा, आदतन बदमाश गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर क्षेत्र में एक आदतन निगरानी बदमाश द्वारा शराब के लिए अपनी ही मां से पैसे मांगने और न देने पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया और BNS की गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश राठौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी नेताजी चौक, थाना जांजगीर, आए दिन शराब के नशे में घर में वाद-विवाद करता था। 21 सितंबर को आरोपी ने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, न देने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट शुरू कर दी।परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए आए तो आरोपी चाकू लेकर दौड़ा, जिससे भयभीत होकर उसकी मां और परिजन जान बचाकर भागे। इसके बाद थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पांडेय के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी दिनेश राठौर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।