छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : सहकारी बैंक में 42 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी, पूर्व प्रबंधक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर पर FIR दर्ज

ब्लैंक चेक और फर्जी हस्ताक्षर से ठगी

जांजगीर-चांपा/ सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा एवं बम्हनीडीह में छल-कपट और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने बालेश्वर साहू (पूर्व प्रबंधक, जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह) और गौतम राठौर (विक्रेता) के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू ने उसे 50 एकड़ जमीन में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने की सलाह दी और इसी बहाने उसका एचडीएफसी बैंक, चांपा में खाता खुलवाया।

आरोपीयों ने प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर करीब 24 लाख रुपए अपने एवं पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रार्थी, उसकी मां जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठा निशान लगाकर अलग-अलग निकासी पर्चियों से कुल 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।

जांच के दौरान अपराध साबित होने पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 468, 467, 471, 34 भादवि. के तहत थाना चांपा में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल प्रकरण की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button