छत्तीसगढ़

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी की मांग: भाजपा नेताओं ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा / भाजपा नेताओं ने जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ किसानों की राशि गबन, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नेताओं ने बालेश्वर साहू की तत्काल गिरफ्तारी और पुरानी करतूतों की जांच की मांग की है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- “बालेश्वर साहू का कमीशन, करप्शन और क्राइम से पुराना संबंध है। किसानों का फर्जी अंगूठा लगाकर लाखों रुपये का गबन किया है। अगर जरा भी नैतिकता है तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यह व्यक्ति विधायक पद के योग्य नहीं है। पुलिस को तुरंत गिरफ्तारी करनी चाहिए।”

50852220 6dcf 4766 89ec 780c993490de 1759658095324 Console Crptech

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा- “किसानों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनकी रकम हड़पना क्षमा योग्य नहीं। अगर बालेश्वर साहू निर्दोष हैं, तो फरार क्यों हैं? उनका छिपना इस बात का प्रमाण है कि दाल में कुछ काला है।”

आपको बता दें कि फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू ने उसे 50 एकड़ जमीन में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन लेने की सलाह दी और इसी बहाने उसका एचडीएफसी बैंक, चांपा में खाता खुलवाया। प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर करीब 24 लाख रुपए अपने एवं पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रार्थी, उसकी मां जयतिन शर्मा और पत्नी नीता शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठा निशान लगाकर अलग-अलग निकासी पर्चियों से कुल 42 लाख 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी की।

चांपा पुलिस ने विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तारी के डर से विधायक फिलहाल फरार हैं। ज्ञापन देने के दौरान जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिला के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button