मध्यप्रदेश

हवाला लूट कांड : CM मोहन यादव का सख्त एक्शन, SDOP पूजा पांडेय सहित 5 गिरफ्तार

हवाला लूट कांड का बड़ा खुलासा

सिवनी/भोपाल। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हवाला मनी लूट कांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा —
“प्रदेश में कानून सबके लिए समान है, और वर्दी में अपराधी बर्दाश्त नहीं होंगे।”

सीएम के आदेश के बाद DSP पूजा पांडेय समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं, जिले के बड़े अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

घटना का विवरण

जांच में पता चला कि हवाला की रकम में गड़बड़ी की गई थी। DSP पूजा पांडेय को सूचना मिली कि एक कार में लगभग 3 करोड़ रुपये ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रात डेढ़ बजे सीलादेही में नाका लगाकर कार को रोका और रकम को पुलिस गाड़ियों में स्थानांतरित किया। लेकिन इस कार्रवाई के बाद कारोबारी सोहन परमार और उनके साथियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि पुलिसकर्मियों ने रकम को आपस में बांटने का प्रस्ताव रखा था। योजना के मुताबिक आधा पैसा पुलिस और आधा कारोबारी के बीच बांटा जाना था, लेकिन कारोबारी पक्ष को कम रकम दी गई।

जांच और गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में अब तक ढाई करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है। 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जिनमें एक DSP और एक टीआई शामिल हैं। पांच पुलिसकर्मी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी रकम की तलाश जारी है।

सीएम की सख्ती

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा — “राज्य सरकार का पहला दायित्व नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। यदि पुलिस अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हैं, तो ऐसे लोगों को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदेश में सुशासन स्थापित करने की दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

सरकार का यह कदम पुलिस जवाबदेही और सुशासन की दिशा में नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button