JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : पानी मे डुबोकर पत्नी की हत्या, गले मे बांधी ईंटे, आरोपी पति गिरफ्तार

दिल दहला देने वाला मर्डर
जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी भरत लाल राठौर (52 वर्ष), निवासी ग्राम पुटपुरा थाना जांजगीर को गिरफ्तार किया है।
मामला उस समय सामने आया जब आरोपी ने दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी सरस्वती राठौर (48 वर्ष) 16 अक्टूबर की रात घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान 18 अक्टूबर को गांव के तालाब में सरस्वती राठौर का शव बरामद हुआ। शव के गले में दो ईंटें रस्सी से बंधी मिलीं। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतिका का पति भरत लाल राठौर शराब और गांजा का अत्यधिक सेवन करता था। मृतिका उसे नशा करने से मना करती थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
मर्ग जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी के बार-बार टोके जाने और झगड़ों से परेशान होकर उसने तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को छिपाने के लिए गले में ईंट बांध दी।
पुलिस ने आरोपी भरत लाल राठौर के खिलाफ धारा 103(1), 238(ए) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी को दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।