
Crime
जांजगीर-चांपा / थाना बलौदा क्षेत्र के भवानी पेट्रोल पंप के पास शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर मना करने से नाराज़ तीन आरोपियों ने युवक से गाली-गलौज कर मारपीट की।
प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 427/25 धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ सत्यप्रकाश पाटले (33 वर्ष)
2️⃣ सनिल कुर्रे (27 वर्ष)
3️⃣ रामसाय नारंग (35 वर्ष)
(सभी निवासी ठडगाबहरा, थाना बलौदा)