छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ACB की एक और बड़ी कार्रवाई — PWD का सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे 21 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर / भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। आज लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को 21,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंजीनियर सी.पी. बंजारे ने शिकायतकर्ता अंकित मिश्रा से विभागीय निर्माण कार्य का बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी अंबिकापुर टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।

आज जब शिकायतकर्ता ने तय रकम सब इंजीनियर को दी, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। उनके पास से रिश्वत की रकम ₹21,000 बरामद की गई है।

कार्यालय में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि आज ही जांजगीर-चांपा जिले में भी एसीबी टीम ने किसान से ₹1.80 लाख रिश्वत लेते हुए अमीन पटवारी और ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।
आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में एसीबी की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button