
नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) / विजन पैरामेडिकल संस्थान में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के संचालक दिलीप भारद्वाज, प्राचार्य अरविंद टंडन, शिक्षक श्याम बैरेठ, अनिल भारद्वाज, शिक्षिका दुर्गेश्वरी, सीमा, छाया एवं समस्त विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को विजन पैरामेडिकल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संस्थान के संचालक दिलीप भारद्वाज ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और भारत के एकीकरण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि,
“देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।”





