छत्तीसगढ़

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, कई लोगों की मौत की खबर

Breaking News

बिलासपुर / इस वक्त की बड़ी खबर बिलासपुर से सामने आ रही है, जहां रायपुर से कोरबा के बीच चलने वाली एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के वैगन से टकराने के बाद उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई यात्रियों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, हालांकि अब तक किसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे की टीम मौके पर जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर तक आवाज सुनी गई, और आसपास के इलाकों से लोग मौके पर पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button