छत्तीसगढ़

अहिंसा, गौरक्षा और सेवा की मिसाल — कात्रेनगर सोठी के आश्रम को मिला “यति यतनलाल सम्मान”

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दी बधाई

जांजगीर-चांपा / राज्योत्सव 2025 के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कात्रेनगर सोठी स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को अहिंसा और गौरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “यति यतनलाल सम्मान” से सम्मानित किया गया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आश्रम परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा —

“भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा किया जा रहा कार्य पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सम्मान संस्था के सेवाभाव और उन सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है जो अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलकर समाजसेवा कर रहे हैं।”

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है। संघ ने अपने सतत एवं निस्वार्थ प्रयासों से गौरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Back to top button