छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा टला — एक ही ट्रैक पर आ गईं तीन ट्रेनें, मचा हड़कंप

रेलवे की बड़ी लापरवाही, दो मालगाड़ियों के बीच फंसी पैसेंजर ट्रेन

बिलासपुर / बिलासपुर में दो दिन पहले हुए भीषण रेल हादसे के बाद आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गईं — जिनमें दो मालगाड़ियां और एक पैसेंजर ट्रेन शामिल थीं। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही यात्रियों ने देखा कि सामने और पीछे दोनों तरफ मालगाड़ियां हैं, ट्रेन में हड़कंप मच गया और कई लोग डर के मारे नीचे उतरकर भागने लगे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह गड़बड़ी ऑटो सिगनलिंग सिस्टम की तकनीकी खराबी के कारण हुई थी। गनीमत रही कि समय रहते नियंत्रण पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इससे पहले 4 नवंबर को बिलासपुर के पास मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए थे। शुरुआती जांच में यह पाया गया था कि ट्रेन को गलत सिग्नल लाइन पर भेजा गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

आज की घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार हो रही तकनीकी गड़बड़ियां जानलेवा साबित हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button