छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : फरार वारंटी महावीर कंवर गिरफ्तार

फरार वारंटी पकड़ा गया।

जांजगीर-चांपा: थाना अकलतरा पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए वारंटी महावीर कंवर (40 वर्ष), पिता बलराम कंवर, निवासी कटनाई, को गिरफ्तार किया। वारंटी के खिलाफ थाना में अनाचार का मामला दर्ज था और उसकी पेशी अकलतरा न्यायालय में चल रही थी।

पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में बीते शनिवार की रात विशेष अभियान चलाकर फरार वारंटियों की धरपकड़ की गई। इस अभियान में वारंटी महावीर कंवर को पकड़ा गया, जो पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

पुलिस ने की त्वरित पतासाजी और गिरफ्तार किया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकउमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा पुलिस ने फरार वारंटी की पतासाजी हेतु अलग-अलग जगहों पर टीम रवाना की।

मुखबिर की सूचना मिली कि फरार वारंटी अपने गांव के खेत में छिपा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में घेरा बंदी कर वारंटी को पकड़ा गया।वारंटी को न्यायालय अकलतरा में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button