छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ‘छत्तीसकला’ ब्रांड और डिजिटल फाइनेंस बुकलेट का विमोचन

धमतरी में इतिहास रचा — ग्रामीण आजीविका, महिला उद्यमिता और वित्तीय सशक्तिकरण को मिली नई पहचान

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार का दिन महिला शक्ति, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण आजीविका के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रीशिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और हजारों ग्रामीण महिलाओं की मौजूदगी में दो प्रमुख पहलें लॉन्च की—
1️⃣ एकीकृत राज्य ब्रांड: ‘छत्तीसकला’
2️⃣ डिजिटल फाइनेंस बुकलेट

1763636036 6aa8163043da3f5b3af0 Console Crptech

‘छत्तीसकला’—ग्रामीण महिला उत्पादों का पहला राज्य स्तरीय ब्रांड

राज्य सरकार व छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा तैयार ‘छत्तीसकला’ ब्रांड ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एकीकृत पहचान और मार्केट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा।

इस ब्रांड के तहत शामिल होंगे:

  • मिलेट्स आधारित खाद्य उत्पाद
  • चाय, अचार, नमकीन
  • ढोकड़ा आर्ट
  • बांस, लकड़ी, मिट्टी के शिल्प
  • हैंडलूम उत्पाद
  • अगरबत्ती, पूजा सामग्री

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा— छत्तीसकला ब्रांड ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, हुनर और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा और उन्हें राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय बाजार तक ले जाएगा।”

डिजिटल फाइनेंस बुकलेट: 48 बीसी सखियों की सफलता अब एक दस्तावेज में

कार्यक्रम में 48 बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट (BC) सखियों की सफलता की कहानियों को डिजिटल बुकलेट में दर्ज कर लॉन्च किया गया। इन सखियों ने गाँव-गाँव बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाकर वित्तीय समावेशन को नई दिशा दी है।

3775 बीसी सखियाँ बन रहीं बदलाव की अग्रदूत

छत्तीसगढ़ में कुल 3775 सक्रिय BC सखियाँ घर-घर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रही हैं और पिछले चार वर्षों में 3033.48 करोड़ का वित्तीय लेन-देन कर चुकी हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा— जो महिलाएँ कभी घर से बाहर निकलने में हिचकती थीं, वे आज छत्तीसगढ़ के आर्थिक परिवर्तन की नेता बन चुकी हैं।”

1080 समूहों को 1.62 करोड़ • 8340 समूहों को 50.04 करोड़ • 1533 महिला उद्यमियों को 6.23 करोड़

इस कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों को बड़ा वित्तीय पैकेज प्रदान किया गया—

  • 1080 SHG को 1.62 करोड़ (रिवॉल्विंग फंड)
  • 8340 SHG को 50.04 करोड़ (कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड)
  • बैंक लिंकेज: 229.74 करोड़ रुपए
  • 1533 महिला उद्यमियों को 6.23 करोड़ उद्यमिता ऋण

इन प्रावधानों से ग्रामीण महिला उद्यमिता को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी।

आत्मनिर्भर ग्रामीण छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम

धमतरी में हुआ यह आयोजन सिर्फ अनुदान वितरण नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण के लिए नई विकास दृष्टि का प्रतीक माना जा रहा है।

  • ‘छत्तीसकला’ ब्रांड → एकीकृत मार्केट
  • BC सखी मॉडल → घर-घर वित्तीय पहुँच
  • करोड़ों की वित्तीय सहायता → नए उद्यमों को बल

इन तीनों पहलो से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाई मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button