CHHATTISGARH NEWS : झाड़ियों में मिली युवती की लाश, इलाके में सनसनी—हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

युवती की मौत रहस्यमयी, जांच जारी
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक रिहायशी कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक युवती का शव मिला। शुरुआती आशंका यह जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह कॉलोनी का है। स्थानीय लोगों ने मैदान के पास झाड़ियों में एक युवती को निर्जीव अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृत युवती की उम्र 20 वर्ष के करीब बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने शव को मेकाहारा अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर चोट या संघर्ष के कोई स्पष्ट संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
हत्या की आशंका, पुलिस कर रही पूछताछ
मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है क्योंकि युवती का शव सुनसान जगह पर मिला है। पुलिस क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी का कहना है कि, युवती की पहचान का प्रयास जारी है। फोन नंबर, लापता शिकायत या आसपास की परिचित जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या, दुर्घटना या अन्य किसी कारण की पुष्टि की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।





