देश

सगाई समारोह में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शर्मनाक हरकत

Viral Video : बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में स्थित जगत फार्म हाउस में आयोजित सगाई समारोह के दौरान तंदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूकने का मामला सामने आया। घटना का 38 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

वीडियो सामने आते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। थाना पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में आरोपी युवक तौसीफ (पुत्र रहीसुद्दीन, निवासी सिंघावली अहीर) को गिरफ्तार कर लिया।

मामला दर्ज करने वाले कार्यक्रम आयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि उनके भाई की सगाई में तौसीफ रोटियां बना रहा था और जानबूझकर रोटियों पर थूक रहा था। इस तरह का काम जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

पुलिस के अनुसार, तौसीफ विभिन्न शादी समारोहों में रोटी बनाने का काम करता है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ और अशांति फैलाने से जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button