JANJGIR CHAMPA NEWS : अकलतरा में सिलसिलेवार चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार — ₹3 लाख नकद, जेवर और 28 चांदी के सिक्के बरामद

अकलतरा में कस्तूरी ट्रेडर्स सहित कई चोरियों का खुलासा
जांजगीर-चांपा / थाना अकलतरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस सफलता की जानकारी अकलतरा SDOP कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई चोरी सहित कई वारदातों में शामिल आरोपियों से करीब ₹3 लाख नकद, सोने–चांदी के जेवर, 28 चांदी के सिक्के, चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया गया है। दो आरोपी अभी फरार हैं।
घटना का खुलासा कैसे हुआ?
23 नवंबर को प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने शिकायत की थी कि 21 नवंबर को परिवार शादी में गया था और 23 नवंबर को लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। घर से नगदी, सोने–चांदी के जेवर, 28 चांदी के सिक्के, CCTV DVR का हार्ड डिस्क चोरी मिला। मामले में अपराध क्र. 610/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डॉग स्क्वॉड और शहर के CCTV कैमरों की मदद ली गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस की नजर अफरोज खान और किशन कश्यप पर गई।

योजना बनाकर किया गया था वारदात
जांच में पता चला आरोपी किशन कश्यप पहले कस्तूरी ट्रेडर्स में पोताई कर चुका था। दुकान और घर की पूरी जानकारी रखता था। 21–22 नवंबर की रात अफरोज, किशन और अनिल साहू मोटरसाइकिल से पहुंचे और सब्बल से दुकान का ग्रिल तोड़ा फिर DVR का हार्ड डिस्क निकाला और ऊपर कमरे की अलमारी तोड़कर नकदी, जेवर और चांदी के सिक्के बैग में भरे चोरी का सामान अफरोज ने अपने ऑटो में छिपा दिया
CCTV फुटेज वायरल होने पर हुआ ब्लैकमेल
CCTV फुटेज वायरल होते ही राजेश रागड़े (दादा), राजेश सिदार और सुभाष रागड़े ने अफरोज को तुम लोग चोरी किये हो ब्लैकमेल कर हिस्सा मांगा। अफरोज ने बिलासपुर में हिस्सेदारी बांटी किशन कश्यप: ₹1,00,000, राजेश रागड़े: ₹50,000, सुभाष रागड़े: ₹20,000, राजेश सिदार: ₹82,000
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹3,00,000 नकद, सोने–चांदी के जेवर, 28 चांदी के सिक्के, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एक ऑटो, दो मोटरसाइकिलें, मां मोबाइल व साईं डेलीनिड्स में चोरी से जुड़े ₹13,000 जब्त किया। फरार आरोपी किशन और राजेश सिदार से शेष रकम की बरामदगी बाकी है।

अन्य चोरियां भी कबूलीं
अफरोज और किशन ने 24–25 नवंबर की रात मां मोबाइल, साईं डेलीनिड्स में भी चोरी की बात स्वीकार की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल अधिकारी
अकलतरा SDOP कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, SDOP अकलतरा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, साइबर टीम, थाना अकलतरा स्टाफ, महिला आरक्षक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और शेष माल भी जल्द बरामद किया जाएगा।





