JANJGIR CHAMPA NEWS : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: 7 ठिकानों में छापा, 150 क्विंटल अवैध धान जब्त

कोचियों-बिचौलियों पर शिकंजा कसना शुरू, आगे भी जारी रहेगी सख्ती
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संग्रहित धान पर बड़ी कार्रवाई की है। जिलेभर में लगातार हो रही जांच के तहत टीम ने 7 स्थानों पर छापेमारी कर कुल 375 बोरा (लगभग 150 क्विंटल) धान जब्त किया है।
कार्रवाई का उद्देश्य समर्थन मूल्य पर खरीद से पहले जिले में सक्रिय कोचियों-बिचौलियों की अवैध धान खरीदी पर रोक लगाना है।

किन-किन स्थानों से कितना धान जप्त हुआ:
- लाल साहू, लटिया – 50 बोरा
- राजेंद्र साहू, पनगांव – 50 बोरा
- उमेश कुमार, कटनई – 52 बोरा
- नारायण प्रसाद, सांकर – 35 बोरा
- भुनेश्वर किराना, पेण्ड्री – 38 बोरा
- सोनी किराना, किरीत – 75 बोरा
- फर्म श्यामलाल, अवरीद – 75 बोरा
टीम ने इन स्थानों पर पाए गए अवैध रूप से संग्रहित धान को मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण तैयार किया गया है।
अवैध धान पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ – जिला प्रशासन
जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जिले में अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर पूर्ण रोक के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। कलेक्टर महोबे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।





