
बाल कवि मेहर जैन की कविता बनी चर्चा का केन्द्र
एमसीबी / विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल कवि मेहर जैन की प्रभावशाली एड्स जागरूकता कविता से हुई।
एड्स जागरूकता कविता – मेहर जैन
“छूने से एड्स नहीं फैलता”
एड्स नहीं छूने से फैले,
इससे न हम घबराए,
इन्हें भी सम्मान मिले,
मिलकर हम मुस्काए।
चार कारण से एड्स फैलता,
हम सबको ये बतलाए,
संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त,
हम सबको ये सिखलाए।
ए.आर.टी. से लिंक कराकर,
परामर्श लेते रहना,
संतुलित भोजन रोज़ करें,
स्वस्थ जीवन जीते रहना।
एड्स पीड़ित भी समाज का हिस्सा,
सम्मान का हकदार है,
संयमित दिनचर्या अपनाकर,
दीर्घायु जीवन उधार है।
छूने, बैठने या साथ खाने से,
एड्स नहीं फैलता कहीं,
जानकारी फैलाएँ, भ्रांतियाँ मिटाएँ,
सबको सुरक्षित रखें वहीं।
मेहर जैन ने कविता के माध्यम से समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया—जैसे कि छूने, पास बैठने या साथ भोजन करने से एड्स फैलता है।
एड्स फैलने के मुख्य चार कारण:
1. संक्रमित सुई/सिरिंज
2. संक्रमित रक्त
3. असुरक्षित यौन संबंध
4. गर्भवती मां से शिशु तक संक्रमण
मेहर जैन ने बताया कि एड्स पीड़ित व्यक्ति भी समाज में सम्मान का अधिकार रखता है। यदि वह संतुलित दिनचर्या अपनाए, पौष्टिक भोजन करे और ए.आर.टी से जुड़कर नियमित परामर्श व उपचार ले, तो स्वस्थ और दीर्घायु जीवन जी सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु पटेल (नोडल अधिकारी), डॉ. स्वप्निल तिवारी (अस्पताल अधीक्षक), डॉ. नम्रता चक्रवर्ती (जिला नोडल अधिकारी), डॉ. मोहम्मद वसीम अशरफ और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के स्टाफ के साथ लगभग 9 क्षेत्रीय विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





