
भाजपा नेत्री के पति के नाम पर रजिस्टर्ड फ्लैट में चल रहा था धंधा
वाराणसी / वाराणसी पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने शक्ति शिखा अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट से 9 युवतियों और 4 युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, रजिस्टर और कई मोबाइल फोन* जब्त किए हैं। सभी बरामद सामान की जांच जारी है।
सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि शक्ति शिखा अपार्टमेंट में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा है। सूचना के आधार पर देर शाम छापेमारी की गई, जहाँ युवक-युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रैकेट कितने समय से सक्रिय था और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका क्या है।
फ्लैट भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति के नाम
जिस फ्लैट में यह कथित रैकेट संचालित हो रहा था, वह भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव** के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फ्लैट को किसी तीसरे व्यक्ति को किराए पर दिया गया था और उसी के माध्यम से यह गतिविधि संचालित की जा रही थी।
कौन हैं शालिनी यादव?
2017 में कांग्रेस से मेयर का चुनाव लड़ी। 2019 में समाजवादी पार्टी जॉइन कर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा। चुनाव में करीब 2 लाख वोट मिलकर दूसरे स्थान पर रहीं। जुलाई 2023 में भाजपा में शामिल हुईं, लेकिन कोई संगठनात्मक पद नहीं मिला। मूल रूप से फैशन डिजाइनर, BHU से BA ऑनर्स और फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया
उनके ससुर श्याम लाल यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस रजिस्टर, मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि रैकेट किन लोगों से जुड़ा था और इसकी कमान किसके पास थी। जाँच में कई नाम सामने आने की संभावना है।





