छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : RPF जवान ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली, मौके पर मौत

चार गोलियां…. और मौके पर मौत! स्टेशन पर मचा हड़कंप

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक हेड कांस्टेबल को उसके ही सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात सुबह करीब 4 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ चौकी में हुई।

चार गोलियों से मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल केएस लादेर ने किसी बात को लेकर विवाद के बाद अपनी सर्विस पिस्तौल से हेड कांस्टेबल पीके मिश्रा पर लगातार चार गोलियां चलाईं। गोलियां लगने से मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय पुलिस सहित GRP की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल जब्त

थानाधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल केएस लादेर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे इस्तेमाल की गई सर्विस पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

अधिकारियों ने बताया कि हत्या का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आया है। शुरुआती जांच में इसे आपसी विवाद माना जा रहा है, लेकिन सत्यता जांच के बाद स्पष्ट होगी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button