
मारपीट का मामला
जांजगीर-चांपा / थाना नवागढ़ पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 01 दिसंबर 2025 शाम लगभग 6 बजे आरोपी अपने पूर्व विवाद को लेकर घर में घुसकर गैती और डंडा से मारपीट कर रहे थे। पुलिस को तत्काल सूचना मिली और मामला थाना नवागढ़ में पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 333, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- सूरज मधुकर, उम्र 25 वर्ष
- जयप्रकाश मधुकर (जेपी मधुकर), उम्र 27 वर्ष
- टार्जन मधुकर, उम्र 19 वर्ष
- दाऊ राम अजय, उम्र 28 वर्ष
सभी निवासी ग्राम कटौद, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा





