JANJGIR CHAMPA : उगाही मामले में त्वरित एक्शन, प्रधान आरक्षक निलंबित

पुलिस महकमे में हलचल
जांजगीर-चांपा / जिले में भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में पुलिस विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। मड़पा निवासी टी. आर. साहू द्वारा प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर पर अवैध राशि वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक क्रमांक 138 विनोद दिवाकर को निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में प्रधान आरक्षक विनोद दिवाकर को रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा में संबद्ध किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्व शिकायत एवं संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर 05 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश की प्रतिलिपि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), नगर पुलिस अधीक्षक जांजगीर सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। साथ ही, निलंबित आरक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस विभाग भ्रष्टाचार के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए सख्त कदम उठा रहा है।





