छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

12 टन चोरी का केबल जब्त, 1.11 करोड़ की संपत्ति बरामद

जांजगीर-चांपा / जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। सायबर सेल और थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 12 टन चोरी का केबल तार, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है, जब्त किया गया है।

Screenshot 20251224 200941 WhatsAppBusiness Console Crptech

पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, वायर कटर, एक ट्रक कंटेनर, 01 बोलेरो निओ वाहन, तथा 02 मोटरसाइकिल भी जब्त की है। कुल जप्त संपत्ति की कीमत लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये आंकी गई है।

दूसरे राज्य खपाने की थी तैयारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी चोरी किए गए केबल तार को राज्य से बाहर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही जांजगीर-चांपा पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

ऐसे हुआ खुलासा

पिछले कुछ समय से जिले के विभिन्न थानों में केबल एवं बिजली तार चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। थाना अकलतरा में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर में भारी मात्रा में बिजली के तार लोड कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल और अकलतरा पुलिस की टीम ने जिला जेल के पीछे शासकीय स्कूल के पास वाहन को रोककर जांच की, जहां चोरी का केबल और गैस कटर बरामद हुआ।

पूछताछ में चालक फिरोज खान ने बताया कि तार नैला निवासी आसिफ रजा के गोदाम से लोड किया गया था। इसके बाद पुलिस ने गोदाम में रेड कर भारी मात्रा में चोरी का केबल बरामद किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने इस सफल ऑपरेशन में शामिल सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा की टीम को बधाई देते हुए इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button